अपराध

रास्ते में पानी बहाने के विवाद को लेकर अधेड़ की हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

कोठीभार थाना क्षेत्र के बिसोखोर गांव की घटना, एएसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसोखोर में गुरुवार शाम रास्ते में नाली का पानी बहाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में डंडे की वार से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सिसवा सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिद्धार्थ ने घटना स्थल का मुआयना किया। इस मामले में कोठीभार पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपित पिता व उसके दो बेटों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में तनाव है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गांव में तैनात है। कोठीभार थाना क्षेत्र ग्राम सभा बिसोखोर के टोला फुलही खोच में रास्ते में पानी बहाने के विवाद को लेकर गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान नरसिंह चौधरी को सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच रास्ते में नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद था। गुरुवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लाठी-डंडा से मारपीट में नरसिंह चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया।सिसवा सीएचसी ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : नहर से बरामद हुआ शव, शिनाख्त में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस